ICICI Bank Home Loan: 12 लाख के होम लोन पर 15 सालों में कितना देना होगा ब्याज और EMI?
देखें कैलकुलेशन !
ICICI Bank Home Loan: देश में ऐसी कई सारी टॉप बैंक्स हैं। जिसमें आपको कई तरह की सुविधा मिलती है। टॉप बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक जो अपने ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन, पर्सनल लोन (Personal Ban), कार (Car Loan) लोन ऑफर कर रही है। जो लोग अभी नया घर लेने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए सुनहरा मौका है।
जब से आरबीआई बैंक ने रेपो रेट में एक प्रतिशत की कटौती की है, तब से लगभग सभी बैंकों ने अपने-अपने लोन पर ब्याज (Interest) कम किया है। आपको बता दे की इस वजह से आपके महीने की ईएमआई (EMI) काफी कम हो गई है। आईसीआईसीआई बैंक उन्हीं लोगों को कम ब्याज ऑफर करती हैं, जिनका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) सबसे ज़्यादा हैं। हालांकि, अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं, तो आर्टिकल पूरा पढ़ें।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
जो भी लोग आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन ((ICICI Home Loan) लेना चाहते हैं, तो आपकी बैंक अनुसार पात्रता होनी चाहिए। तो देखिए यहां पर होम लोन लेने के लिए नौकरीपेशा या फिर स्वरोजगार लोग आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने वाले व्यक्ति की हर महीने कम से कम 25 हजार रुपए चाहिए और स्व नियोजित व्यक्तियों की न्यूनतम महीने की आय (Income) 30 हजार रुपए चाहिए। इसके अलावा आपकी आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 70 साल के भीतर होना आवश्यक है।
यह होनी चाहिए दस्तावेज
अगर आप इस बैंक से होम लोन (Bank Home Loan) लेने की इच्छा रखते हैं, तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। जिनमें से सबसे पहले पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा निवास प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण पत्र और प्रोसेसिंग फीस चेक होनी चाहिए।
इसके अलावा हस्ताक्षर किए हुए फोटो के साथ आवेदन पत्र भी होना अनिवार्य है। अगर आप नौकरी करते हैं, इसके लिए अतिरिक्त दस्तावेज लगते हैं। जिनमें से लास्ट 6 महीने का बैंक विवरण, फॉर्म 16 और लास्ट 3 महीने की सैलरी (Salary) स्लिप होनी चाहिए।
12 लाख के होम पेज पर कितना देना होगा ब्याज और EMI?
अब हम बात कर लेते हैं अगर आप इस बैंक से 15 सालों के लिए 12 लाख रुपए का होम लोन लेते हैं, तो आपको टोटल कितना ब्याज देना होगा और हर महीने कितनी ईएमआई देनी होगी। उदाहरण के लिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) 800 के ऊपर है, तो आपको बैंक लोन राशि पर 8.75 फ़ीसदी ब्याज लगाएगी।
अब इस हिसाब से देखा जाए तो आपको मंथली ईएमआई 11 हजार 993.38 रुपए देनी होगी और वहीं टोटल ब्याज 9 लाख 58 हजार 809.09 रुपए देना होगा। जबकि, आपको मूल अमाउंट और ब्याज (Interest) मिलाकर 21 लाख 58 हजार 809.09 रुपए देने होंगे।